सभी विषय की क्विज के लिए Join now Telegram group


नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल

9:55 AM

 नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल  


🌸. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )

🌸. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।

🌸. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

🌸. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और
हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

🌸. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
►-बांग्लादेश

🌸 सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
►-जम्मू-कश्मीर

🌸. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

🌸. नदियां ➨और उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?
►-सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर
गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)

🌸-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)

🌸-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी

🌸-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी

🌸-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी

🌸-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)

🌸-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)

🌸-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)

🌸-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी

🌸 शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)

🌸-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)

🌸-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)

🌸-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में

नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल

🌸-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी

🌸-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी

🌸-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)

🌸-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)

🌸-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी

🌸-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी
🌸लूनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन

🌸हुगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी


🌸-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी

🌸-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी

🌸-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (बपेश्वर के निकट)

🌸-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ परियार झील

🌸-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)

🌸-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में

🌸-आयड़ या बेडच ➨ गोमुंडा पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी
💐👉★Join  🔜 @PragatiClassesQuiz💐🔴

●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●●
नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल
नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल Reviewed by YoGi on 9:55 AM Rating: 5

पृथ्वी की आतंरिक संरचना

6:40 PM
  पृथ्वी का आंतरिक भाग: क्रस्ट, मेंटल और कोर

पृथ्वी की आंतरिक संरचना का चित्र

     
        पृथ्वी के इंटीरियर के बारे में आपको क्या समझना चाहिए?

  • विशाल आकार और इसकी आंतरिक संरचना की बदलती प्रकृति के कारण प्रत्यक्ष टिप्पणियों द्वारा पृथ्वी के आंतरिक के बारे में जानना संभव नहीं है।
  • यह पृथ्वी के केंद्र तक पहुंचने के लिए मनुष्यों के लिए एक लगभग असंभव दूरी है (पृथ्वी की त्रिज्या 6,370 किमी है)।
  • खनन और ड्रिलिंग कार्यों के माध्यम से हम केवल कुछ किलोमीटर की गहराई तक ही पृथ्वी के आंतरिक निरीक्षण कर पाए हैं।
  • पृथ्वी की सतह के नीचे तापमान में तेजी से वृद्धि मुख्य रूप से पृथ्वी के अंदर प्रत्यक्ष टिप्पणियों के लिए एक सीमा निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है।
  • लेकिन फिर भी, कुछ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्रोतों के माध्यम से, वैज्ञानिकों को एक उचित विचार है कि पृथ्वी का इंटीरियर कैसा दिखता है।


        पृथ्वी के इंटीरियर के बारे में जानकारी के स्रोत

     प्रत्यक्ष स्रोत:

  1.  खनन क्षेत्र से चट्टानें
  2.  ज्वालामुखी विस्फोट


     अप्रत्यक्ष स्रोत


  • तापमान के परिवर्तन की दर का विश्लेषण करके और सतह से सतह की ओर दबाव ।
  • उल्का , जैसा कि वे एक ही प्रकार की सामग्रियों से संबंधित हैं, पृथ्वी से बना है।
  • गुरुत्वाकर्षण , जो ध्रुवों के पास अधिक और भूमध्य रेखा पर कम होता है।
  • गुरुत्वाकर्षण विसंगति , जो सामग्री के द्रव्यमान के अनुसार गुरुत्वाकर्षण मूल्य में परिवर्तन है, हमें पृथ्वी के इंटीरियर में सामग्रियों के बारे में जानकारी देती है। चुंबकीय स्रोत ।
  • भूकंपीय तरंगें : शरीर की तरंगों ( प्राइमरी और सेकेंडरी वेव्स ) के शैडो जोन हमें इंटीरियर में सामग्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं।


   पृथ्वी के आंतरिक भाग की संरचना

    पृथ्वी के आंतरिक भाग की संरचना

  • पृथ्वी के आंतरिक भाग की संरचना को मूलभूत रूप से तीन परतों में विभाजित किया गया है -   क्रस्ट, मेंटल और कोर

     पृथ्वी के आंतरिक भाग की संरचना


  • क्लियरआईएएस प्रीलिम्स ऑनलाइन टेस्ट सीरीज पपड़ी
  • यह पृथ्वी का सबसे बाहरी ठोस हिस्सा है, जो आमतौर पर 8-40 किलोमीटर मोटा होता है।
  • यह प्रकृति में भंगुर है।
  • पृथ्वी के आयतन का लगभग 1% और पृथ्वी का 0.5% द्रव्यमान क्रस्ट से बना है।
  • समुद्री और महाद्वीपीय क्षेत्रों के नीचे पपड़ी की मोटाई अलग-अलग होती है। महाद्वीपीय क्रस्ट (लगभग 30kms) की तुलना में महासागरीय क्रस्ट (लगभग 5kms) पतला है।
  • क्रस्ट के प्रमुख घटक तत्व सिलिका (Si) और एल्युमिनियम (Al) हैं और इस प्रकार, इसे अक्सर SIAL कहा जाता है (कभी-कभी SIAL का उपयोग लिथोस्फीयर को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, जो कि क्रस्ट और ऊपरवाला ठोस मेंटल भी शामिल है)।
  • क्रस्ट में सामग्रियों का औसत घनत्व 3 जी / सेमी 3 है।
  • जलमंडल और पपड़ी के बीच के विच्छेदन को कॉनराड डिसकंटुइटी कहा जाता है ।


    आच्छादन


  • क्रस्ट से परे इंटीरियर के हिस्से को मेंटल कहा जाता है।
  • क्रस्ट और मेंटल के बीच के विच्छेदन को मोहरोविच डिसकंटुइटी या मोहो डिसकंटुइटी कहा जाता है ।मेंटल मोटाई में लगभग 2900kms है।
  • पृथ्वी के आयतन का लगभग 84% और पृथ्वी के 67% द्रव्यमान पर कण्ठ का कब्जा है।
  • मेंटल के प्रमुख घटक तत्व सिलिकॉन और मैग्नीशियम हैं और इसलिए इसे सिमा भी कहा जाता है ।
  • परत का घनत्व क्रस्ट से अधिक है और 3.3 - 5.4g / cm3 से भिन्न होता है।
  • ऊपर और ऊपर की पपड़ी के ऊपरी भाग में लिथोस्फियर का गठन होता है ।
  • एस्थेनोस्फीयर (80-200km के बीच में) ऊपरी पोशिश जो सिर्फ स्थलमंडल के नीचे स्थित के एक उच्च, चिपचिपा यंत्रवत् कमजोर और कोमल, विरूपण क्षेत्र है।
  • एस्थेनोस्फीयर मैग्मा का मुख्य स्रोत है और यह वह परत है जिस पर लिथोस्फेरिक प्लेटें / महाद्वीपीय प्लेटें चलती हैं (प्लेट टेक्टोनिक्स)।
  • ऊपरी मेंटल और निचले मेंटल के बीच की असंगतता को रेपेटी डिसकंटुइटी के रूप में जाना जाता है ।
  • मेंटल का हिस्सा जो लिथोस्फीयर और एस्थेनोस्फीयर के ठीक नीचे है, लेकिन कोर के ऊपर मेसोस्फीयर कहा जाता है ।


    कोर


  • यह पृथ्वी के केंद्र के आसपास की सबसे भीतरी परत है।

  • कोर गुटेनबर्ग के अलगाव से विरासत से अलग है ।
  • यह मुख्य रूप से लोहे (Fe) और निकल (Ni) से बना है और इसलिए इसे NIFE भी कहा जाता है ।
  • कोर में पृथ्वी की मात्रा का लगभग 15% और पृथ्वी के द्रव्यमान का 32.5% है।
  • कोर पृथ्वी की सबसे सघन परत है जिसका घनत्व 9.5-14.5g / cm3 के बीच है।
  • कोर में दो उप-परतें होती हैं: आंतरिक कोर और बाहरी कोर।
  • आंतरिक कोर ठोस अवस्था में है और बाहरी कोर तरल अवस्था (या अर्ध-तरल) में है।
  • ऊपरी कोर और निचले कोर के बीच के विच्छेदन को लेहमैन डिसकॉप्टुइटी कहा जाता है ।
  • Barysphere का उपयोग कभी-कभी पृथ्वी के मूल या कभी-कभी पूरे इंटीरियर को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।


    पृथ्वी के आंतरिक तापमान, दबाव और घनत्व

पृथ्वी के आंतरिक तापमान

      तापमान
  • गहराई में वृद्धि के साथ तापमान में वृद्धि खानों और गहरे कुओं में देखी जाती है।
  • पृथ्वी के आंतरिक भाग से पिघले लावा के साथ ये साक्ष्य इस बात का समर्थन करते हैं कि तापमान पृथ्वी के केंद्र की ओर बढ़ता है।
  • विभिन्न अवलोकनों से पता चलता है कि तापमान में वृद्धि की दर सतह से पृथ्वी के केंद्र की ओर समान नहीं है। यह कुछ स्थानों पर तेज है और अन्य स्थानों पर धीमी है। शुरुआत में, तापमान में वृद्धि की यह दर गहराई में प्रत्येक 32 मीटर की वृद्धि के लिए 1 0 सी की औसत दर से होती है।
  • जबकि ऊपरी 100kms में, तापमान में वृद्धि 12 0 C प्रति किमी की दर से होती है और अगले 300kms में, यह 20 0 C प्रति किमी है। लेकिन आगे गहराई में जाने पर यह दर घटकर मात्र 10 0 C प्रति किमी रह जाती है। इस प्रकार, यह माना जाता है कि सतह के नीचे तापमान में वृद्धि की दर केंद्र की ओर कम हो रही है (तापमान में वृद्धि के साथ तापमान में वृद्धि की दर को भ्रमित न करें। तापमान हमेशा केंद्र की ओर पृथ्वी की सतह से बढ़ रहा है )।
  • केंद्र में तापमान 3000 0 C और 5000 0 C के बीच कहीं झूठ होने का अनुमान है, उच्च दबाव वाली परिस्थितियों में रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण बहुत अधिक हो सकता है।
  • यहां तक ​​कि इस तरह के उच्च तापमान में भी, पृथ्वी के केंद्र में सामग्री अधिक ठोस होने के कारण दबाव की स्थिति में है।


     दबाव
  • तापमान की तरह ही, सतह से पृथ्वी के केंद्र की ओर भी दबाव बढ़ रहा है।
  • यह चट्टानों जैसी अतिव्यापी सामग्री के भारी वजन के कारण है।
  • यह अनुमान लगाया जाता है कि गहरे भागों में, दबाव बहुत अधिक है जो समुद्र के स्तर पर वायुमंडल के दबाव से लगभग 3 से 4 मिलियन गुना अधिक होगा।
  • उच्च तापमान पर, नीचे की सामग्री पृथ्वी के केंद्र भाग की ओर पिघल जाएगी, लेकिन भारी दबाव के कारण, ये पिघला हुआ पदार्थ एक ठोस के गुणों को प्राप्त करते हैं और संभवतः एक प्लास्टिक की स्थिति में होते हैं।


    घनत्व


  • केंद्र की ओर निकल और लोहे जैसे भारी पदार्थों के दबाव और उपस्थिति में वृद्धि के कारण, पृथ्वी की परतों का घनत्व भी केंद्र की ओर बढ़ता जाता है । 
  • परतों का औसत घनत्व क्रस्ट से कोर तक बढ़ जाता है और यह लगभग 14.5g / cm3 है जो बहुत केंद्र में है
पृथ्वी की आतंरिक संरचना पृथ्वी की आतंरिक संरचना Reviewed by YoGi on 6:40 PM Rating: 5

देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा नियामक RBI

2:59 PM
उर्जित पटेल

उर्जित पटेल का जाना...शक्तिकांत दास का आना

दरअसल, UPA के दूसरे कार्यकाल में रिज़र्व बैंक के गवर्नर बने रघुराम राजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सितंबर 2016 में उर्जित पटेल को गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके दो महीने बाद ही भारत सरकार ने विमुद्रीकरण करने का फैसला किया, जिसकी व्यापक आलोचना हुई। लेकिन उस समय उर्जित पटेल, मोदी सरकार के ‘यस मैन’ बनकर सामने आए। सरकार के साथ उनका विवाद शुरू हुआ जून 2017 में, जब उनके नेतृत्व वाली मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी मीटिंग से पहले वित्त मंत्री से मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरकार को दिये जाने वाले डिविडेंड और उसके बाद हुए कुख्यात PNB घोटाले को लेकर भी सरकार तथा बैंक के बीच मतभेद सामने आए। RBI का पक्ष मज़बूती से रखते हुए पटेल ने सरकार से बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 को धारदार बनाने के लिये कहा। इसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों को Prompt Corrective Action Framework के तहत लाने के मुद्दे पर भी सरकार और रिज़र्व बैंक के बीच तलवारें खिंच गईं।

⬛️ विवाद के प्रमुख बिंदु

NPA के मसले पर रिज़र्व बैंक की सख्ती के पक्ष में नहीं थी सरकार

सरकार चाहती थी बिजली कंपनियों (DISCOMs) की मदद के लिये मानकों में बदलाव, लेकिन रिजर्व बैंक नहीं था इसके पक्ष में

सरकार स्वतंत्र भुगतान नियामक बोर्ड बनाकर उसे अपने नियंत्रण में चाहती है, लेकिन रिज़र्व बैंक इस पर नियंत्रण का इच्छुक

वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक-2017, आर्थिक पूंजी ढाँचा, सरकारी और निजी बैंकों को लेकर नियामकीय अधिकारों की मांग जैसे मुद्दों पर दोनों में एक राय नहीं

कह सकते हैं कि बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के लिये केंद्रीय बैंक जिन कठोर कदमों के पक्ष में था, वे सरकार को अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहे थे। ऐसे में जो हालात बन गए थे, उसमें निश्चित तौर पर किसी भी गवर्नर के लिये काम करना आसान नहीं होता।  इसके अलावा, रिज़र्व बैंक के बोर्ड की 19 नवंबर को हुई बैठक में जिस तरह से सरकार ने दखल दिया, उसे केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को कम करने वाला माना गया। फाइनेंस और बैंकिंग का अनुभव रखने वाले उर्जित पटेल ने अपने कार्यकाल में बैंकों के NPA की समस्या के समाधान के लिये कदम उठाए। इसके अलावा, उन्होंने डिजिटल पेमेंट के लिये ओम्बडसमैन बनाने सहित आम लोगों के हित में भी कई पहलों को अमलीजामा पहनाया। कहा तो यह भी गया कि सरकार और RBI बोर्ड की बैठक के बाद दोनों में सुलह हो गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अब भी दोनों के बीच कई मसलों पर एक राय नहीं थी।

भारत में रिज़र्व बैंक गवर्नर की चयन प्रक्रिया

कनाडा, यूनाइटेड किंगडम तथा कुछ अन्य पश्चिमी देशों के विपरीत भारत में रिज़र्व बैंक के गवर्नर के चयन की कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं है। इसके लिये किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मांगा जाता और सामान्यतः प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री आपसी परामर्श के बाद किसी उपयुक्त व्यक्ति को चुन लेते हैं। जैसे 11 दिसंबर की रात शक्तिकांत दास को रिज़र्व बैंक का 25वाँ गवर्नर चुन लिया गया।

उर्जित पटेल होने के मायने

सर्वप्रथम तो यह जान लीजिये कि इस नाम का ज़िक्र हमने केवल प्रतीक स्वरूप ही किया है। रिज़र्व बैंक के गवर्नर का पद बेहद महत्त्वपूर्ण है और भारत जैसी तेज़ी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के संदर्भ में तो यह और भी अहम हो जाता है। उर्जित पटेल के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद भारत सरकार ने शक्तिकांत दास को नया गवर्नर नियुक्त कर दिया। वैसे RBI एक्ट की धारा 7(2) कहती है कि बैंक के सामान्य कामकाज की देखरेख का ज़िम्मा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पास होगा और बैंक द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सभी प्रकार की शक्तियाँ तथा अधिकार भी इसी बोर्ड के पास होंगे। वहीं RBI एक्ट की धारा 7(3) कहती है कि गवर्नर की अनुपस्थिति में सबसे वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर के पास शक्तियों को इस्तेमाल करने का अधिकार होगा।

देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा नियामक RBI

रिज़र्व बैंक देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा नियामक है। ऐसे में उसके काम और स्वायत्तता में दखल देने के नतीजे गंभीर हो सकते हैं। दखल इस स्तर तक बढ़ गया था कि केंद्र सरकार ने RBI एक्ट की धारा-7 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करने तक की चेतावनी दे दी थी। सरकार को यह समझना होगा कि रिज़र्व बैंक का गवर्नर कोई अदना सरकारी कर्मचारी नहीं होता, जिसकी बातों को यूं ही नज़रअंदाज़ कर दिया जाए। फिर यह तो इस्तीफे का मामला है, जो निश्चित ही निजी कारणों को लेकर तो नहीं ही दिया गया।



देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा नियामक RBI देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा नियामक RBI Reviewed by YoGi on 2:59 PM Rating: 5

विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन

9:03 PM
  विश्व आर्थिक मंच


🌻 विश्व आर्थिक मंच सार्वजनिक-निजी सहयोग हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जिसका उद्देश्य विश्व के प्रमुख व्यावसायिक, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों के अग्रणी लोगों के लिये एक मंच के रूप में काम करना है।

🌺 यह स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है और इसका मुख्यालय जिनेवा में है।

🌻 इस फोरम की स्थापना 1971 मेंयूरोपियन प्रबंधन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम. श्वाब ने की थी।

🌺 इस संस्था की सदस्यता अनेक स्तरों पर होती है और ये स्तर संस्था के काम में उनकी सहभागिता पर निर्भर करते हैं। इसके माध्यम से विश्व के समक्ष मौजूद महत्त्वपूर्ण आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है।

🌻 इस मंच का सबसे चर्चित और महत्त्वपूर्ण आयोजन यही शीतकालीन बैठक होती है, जिसे अन्य नेताओं के अलावा भारत के प्रधानमंत्री ने भी संबोधित किया था।


🌳 GSAT-29 के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू

🍁 दश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-29 के प्रक्षेपण के लिए 13 नवम्बर 2018 को 27 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गयी। अपनी दूसरी उड़ान में जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट जीसैट-29 को भू स्थिर कक्षा में स्थापित करेगा। पूर्व में चक्रवात 'गाजा' के चेन्नई और श्रीहरिकोटा के बीच तट पार करने का अनुमान जताया गया था लेकिन इसमें बदलाव आ चुका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि शाम पांच बजकर आठ मिनट पर प्रक्षेपण का कार्यक्रम मौसम पर निर्भर है और अनुकूल परिस्थिति नहीं रहने पर इसे टाला जा सकता है।

🔴 जीसैट-29 उपग्रह उच्च क्षमता वाले का और कू-बैंड के ट्रांसपोंडरों से लैस है। इससे पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर सहित देश के दूर-दराज के इलाकों में संचार जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

🔵 शरीहरिकोटा (यहां से सौ किलोमीटर से ज्यादा दूर) में जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट वाले जीसैट-29 के लिए उल्टी गिनती आज दिन में दो बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई। प्रक्षेपण 14 नवंबर को शाम पांच बजकर आठ बजे निर्धारित है।मौसम विभाग ने 11 नवंबर को कहा था कि चक्रवात गाजा के 15 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट के बीच कुड्डालोर और श्रीहरिकोटा पार करने का अनुमान है। हालांकि, चक्रवात के मार्ग में बदलाव आया और श्रीहरिकोटा से बहुत दूर कुड्डालोर और पामबन के बीच तमिलनाडु तट पार करने की संभावना है ।


💎 गगा ग्राम 💎

💬 गगा ग्राम एक विचार है, जो गंगा तट पर बसे गांव को आदर्श गांव में परिणत करने से संबंधित है।

💥 इसके तहत खुले में शौच से मुक्ति, ठोस और द्रव कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, भूजल स्‍तर को बेहतर बनाना, आधुनिक शवदाह गृह, वृक्षारोपण, जैविक और औषधीय पौधा रोपण आदि को शामिल किया गया है।

🌺 गगा तट पर बसे 4465 गांवों को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित करने के बाद पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय इस क्षेत्र की ओडीएफ स्थिति को बनाए रखने की दिशा में कार्य कर रहा है।

🌻 पयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय इस महीने के दौरान गंगा ग्राम स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।
विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन Reviewed by YoGi on 9:03 PM Rating: 5

लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

5:54 PM

लोकसभा

लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर 

०👉🏼 ● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा

०👉🏼 ● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552

०👉🏼 ● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545

०👉🏼 ● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो

०👉🏼 ● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर

०👉🏼 ● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर

०👉🏼 ● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं

०👉🏼 ● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष

०👉🏼 ● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश

०👉🏼 ● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में

०👉🏼 ● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम

०👉🏼 ● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री

०👉🏼 ● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.

०👉🏼 ● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार

०👉🏼 ● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर

०👉🏼 ● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में

०👉🏼 ● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा

०👉🏼 ● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा

०👉🏼 ● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

०👉🏼 ● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर

०👉🏼 ● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

०👉🏼 ● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह

०👉🏼 ● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक

०👉🏼 ● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के

०👉🏼 ● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में

०👉🏼 ● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए

०👉🏼 ● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में

०👉🏼 ● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र

०👉🏼 ● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ

०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य

०👉🏼 ● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति

०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को

०👉🏼 ● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को

०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष

०👉🏼 ● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर

०👉🏼 ● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

०👉🏼 ● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष

०👉🏼 ● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति

०👉🏼 ● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर

०👉🏼 ● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े

०👉🏼 ● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर

०👉🏼 ● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंतशयनम आपंगर

०👉🏼 ● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़

०👉🏼 ● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य

०👉🏼 ● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव

०👉🏼 ● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के

०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष

०👉🏼 ● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार।
लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर Reviewed by YoGi on 5:54 PM Rating: 5

.

Powered by Blogger.