प्रश्नः हाल में किस बैंक को सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) का बैंक घोषित किए जाने के फैसले को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया गया?
(a) साउथ इंडिया बैंक लिमिटेड
(b) सिटी यूनियन बैंक
(c) करूर व्यास बैंक
(d) जम्मू एंड कश्मीर बैंक
उत्तरः d
प्रश्नः डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ने सामाजिक-आर्थिक बदलाव एवं सतत विकास पर शोध बढ़ाने के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ 30 नवंबर, 2018 को मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस कमेटी की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने गलत हिप इम्प्लांट की क्षतिपूर्ति का फार्मूला निर्धारित किया है?
(a) डॉ. देवी शेट्टी कमेटी
(b) नरेश त्रेहाण कमेटी
(c) ए.जी.के.गोखले कमेटी
(d) डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल कमेटी
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश की संसद् ने नया शस्त्र विधेयक ‘ऑफेंसिव वीपंस बिल 2018’ में सिखों को कृपण रखने हेतु संशोधन को मंजूरी दी है?
(a) यूएसए
(b) आस्ट्लेरिया
(c) यूके
(d) न्यूजीलैंड
उत्तरः c
प्रश्नः इसरो द्वारा प्रक्षेपित निम्नलिखित में से किस उपग्रह को ‘तीक्ष्ण आंख’ (शार्प आई) की संज्ञा दी गई है?
(a) रिसैट-1
(b) मेघा ट्रॉपिक्स
(c) कार्टोसैट-2
(d) हाइसइस
उत्तरः d
प्रश्नः नवंबर 2018 में किस देश में इबोला वायरस के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा प्रकोप की संज्ञा दी गई है?
(a) लाइबेरिया
(b) गिनिया
(c) सिएरा लियोन
(d) कांगो
उत्तरः d
प्रश्नः यूरोपीय संघ ने किस वर्ष तक कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2025
(b) वर्ष 2030
(c) वर्ष 2035
(d) वर्ष 2050
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में ‘अजोब सागर’ में जहाज को जब्त करने को लेकर कौन से दो देशों में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई?
(a) चीन एवं जापान
(b) रूस एवं यूक्रेन
(c) यूके एवं अर्जेंटीना
(d) चीन एवं वियतनाम
उत्तरः b
प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री रोरिक आर्ट गैलरी को कला एवं संस्कृति का बड़ा केंद्र के रूप् में विकसित करने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c हिमाचल प्रदेश
(d) केरल
उत्तरः c
प्रश्नः किस राज्य ने वर्ष 2019 तक एचआईवी देखभाल के सेंटर ऑफ एक्सीलैंस केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) तमिलनाडु
उत्तरः a
General Knowledge Quiz
Reviewed by YoGi
on
5:33 PM
Rating:
No comments: