➽ वैस्ट बैंक नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है? --जॉर्डन
➽ ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है? -- हैदराबाद में
➽ हमारी सांस्कृतिक धरोहर नामक पुस्तक के लेखक कौन है? -- डॉ. शंकर दयाल शर्मा
➽ ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है? -- अनुदैर्ध्य तरंग गति में
➽ भानी पानी (Heavy water) शब्द किसका सूचक है? -- ड्यूटिरियम ऑक्साइड (D2O)
➽ खून की कमी को क्या कहा जाता है? -- एनीमिया
➽ बहुत अधिक धुएँ से भरा कुहरा क्या होता है? -- धूम कहरा
➽ पृथ्वी के पटल में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सी गैस है? -- ऑक्सीजन
➽ अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष कैसा लगता है? -- काला
➽ बिजली के बल्ब में जो तन्तु होता है, वह किसका बना होता है? -- टंगस्टन का
➽ प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध स्त्रोत क्या होता है? -- सोयाबीन
➽ ध्वनि तरंगें किससे होकर यात्रा नहीं कर सकती है? -- निर्वात से
➽ काली मिट्टी किस फसल के लिए आदर्श मिट्टी होती है? -- कपास
➽ पेट्रोलियम निर्यातक देशो के संगठन(ओपेक) का मुख्यालय कहाँ है? -- वियना
➽ आठवाँ विश्व तमिल सम्मेलन कहाँ हुआ था? -- तंजावुर में
➽ यूनिसेफ का मुख्यालय कहाँ है? -- न्यूयॉर्क में
➽ एन. पी. टी. का पूरा रूप क्या है? -- न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफेरेशन ट्रीटी
➽ गाटा कामास्की का नाम किस खेल से सम्बन्धित है? -- शतरंज में
➽प्रारम्भिक वैदिक काल किसके लिए उल्लेखनीय था? -- कृषि सभ्यता
➽ सांची का स्तूप किसने बनवया था? -- अशोक
➽प्रसिद्ध चीनी यात्री फह्यान ने भारत में यात्रा किसके शासन काल में की थी? -- चन्द्रगुप्त द्वितीय
➽ औरंगजेब ने किस सिक्ख गुरु का वध करवाया था? -- गुरु तेग बहादुर
➽ ऐलोरा और एलिफैन्टा में शेलकृत चैत्य किस काल की है? -- राष्ट्रकूट
➽ गुलाम वंश का संस्थापक कौन था? -- कुतुबुद्दीन ऐबक
➽ शेरशाह सूरी इतिहास में किस रूप में प्रसिद्ध है? -- महान प्रशासक
➽ मनसबदारी प्रथा किसने चलाई थी? -- अकबर
➽ कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था? -- चोल
➽ महानदी और कावेरी नदियाँ किस दिशा में बहती है? -- पूर्व दिशा में
➽ पृथ्वी की गोलाकर छाया चन्द्रमा पर कब पड़ती है? -- चन्द्रग्रहण के समय
➽ अंग्रेजों ने भारत में सर टॉमस रो किसके शासन काल में भेजा था? -- जहाँगीर
सामान्य ज्ञान
Reviewed by YoGi
on
2:02 PM
Rating:
No comments: