सभी विषय की क्विज के लिए Join now Telegram group


General Knowledge Quiz

General Knowledge Quiz

प्रश्नः जीसैट-11 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. यह भारत का सबसे वजनदार उपग्रह है।
2. इसका वजन 5854 किलोग्राम है।
3. इसका प्रक्षेपण 5 दिसंबर, 2018 को फ्रेंच गुयाना से किया गया।
4. इसे एरियन 5वीए-246 यान से प्रक्षेपित किया गया।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4

उत्तरः d

प्रश्नः जीसैट-11 के साथ जियो कॉम्पसैट-2ए उपग्रह का भी प्रक्षेपण किया गया। जियो कॉम्पसैट-2ए किस देश का उपग्रह है?

(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) केन्या
(c) दक्षिण कोरिया
(d) यूरोपीय संघ

उत्तरः c

प्रश्नः विश्व सीमा शुल्क संगठन के नीति आयोग के 80वें सत्र की बैठक कहां आयोजित हुयी?

(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बंगलुरू
(d) हैदराबाद

उत्तरः b

प्रश्नः ‘13 रिजंस व्हाई’ जो हाल में खबरों में रही, क्या है?

(a) एक विज्ञान उपन्यास
(b) नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ड्रामा
(c) एक हॉलीवूड फिल्म
(d) जलवायु परिवर्तन पर यूएन प्रायोजित सम्मेलन

उत्तरः b

प्रश्नः ‘स्नेहा’ नामक आत्महत्या निवारण केंद्र कहां स्थित है?

(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता

उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट के तहत दलितों पर अत्याचार को रोकने के लिए विशेष अदालत स्थापित करने की घोषणा की है?

(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) झारखंड

उत्तरः c

प्रश्नः दिसंबर 2018 में निम्नलिखित में से कहां पर अंतरराष्ट्रीय भालू सम्मेलन आयोजित हुआ?

(a) शिमला
(b) आगरा
(c) भुबनेश्वर
(d) नासिक

उत्तरः b

प्रश्नः आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स का नया नाम क्या रखा गया है?

(a) दिल्ली गौरव
(b) दिल दिल्ली
(c) दिल्ली कैपिटल
(d) दिल्ली दिलेर

उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को वर्ष 2018 के बैलोन डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) एल. मेसी
(c) लुका मोड्रिक
(d) लुइस फिगो

उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘सेक्स सॉर्टेड स्कीम’ को मंजूरी दी है जिसके तहत बछड़े के मुकाबले गाय के जन्म की 90 से 95 प्रतिशत संभावना होती है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) त्रिपुरा

उत्तरः a
General Knowledge Quiz General Knowledge Quiz Reviewed by YoGi on 5:51 PM Rating: 5

1 comment:

.

Powered by Blogger.