14 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
🌺 1681 - ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के अलग रियासत बनने की घोषणा की।
🌺 1922 - ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू किया। वह ब्रिटेन में रेडियो प्रसारण करने वाली पहली संस्था बनी।
🌺 1973 - ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने आम नागरिक से शादी की। इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था।
🌺 1999 - संयुक्त राष्ट्र एक माह के भीतर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को सं.रा. अमेरिका या किसी तीसरे देश को न सौंपने के कारण तालिबान पर प्रतिबंध लागू, राष्ट्रमंडल सम्मेलन (डरबन, दक्षिण अफ़्रीका) द्वारा पाकिस्तान को निलम्बित करने की घोषणा।
🌺 2002 - चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
🌺 2006 - भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जतायी।
🌺 2007 - डेनमार्क के प्रधानमंत्री आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन ने लगातार तीसरी बार देश का कार्यभार सम्भाला।
🌺 2008 - पूर्व केन्दीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता अजीत पांजा का निधन। मून इम्पैक्ट प्रोब चाँद की सतह पर उतरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ।
🌺 2009 -मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
🌺 Significant events of November 14
🌺 1681 - East India Company announces to be a separate state of Bengal
🌺 1922 - British Broadcasting Corporation (BBC) launches radio service in the UK He became the first radio broadcasting in the UK.
🌺 1973 - Britain's Princess Ann married a civilian. Earlier, this did not happen in the royal house.
🌺 1999 - United Nations International Terrorist Osama bin Laden is arrested within a month. Declaration of suspension of Pakistan by the Commonwealth Conference (Durban, South Africa) suspended by Pakistan, due to non-submission to the United States or any third country.
🌺 2002 - China's President Jiang Zemin resigns from his post.
🌺 2006 - Foreign Secretaries of India and Pakistan agree to create Anti-Terrorism Mechanism in New Delhi.
🌺 2007 - Danish Prime Minister André Fagg Rasmussen held the country for the third consecutive time
🌺 2008 - Former Union Minister and Trinamool Congress leader Ajit Panja passes away Moon Impact probe landed on the moon surface. The election of the first phase of assembly elections in Chhattisgarh was completed.
🌺 2009 - 15 coaches of the Superfast Express train derailed near the Banskho gate of Jaipur. Six passengers have died in the accident.
14 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
Reviewed by YoGi
on
6:55 AM
Rating:
No comments: