सभी विषय की क्विज के लिए Join now Telegram group


Mind Make Up, One Liners in Hindi

1.

साइबर हमलों के मामले में भारत


🏵 साइबर हमलों के मामले में भारत🏵

इंटरनेट सर्फिंग से जुड़े खतरों के मामले में भारत 12वें स्थान पर है। रूस की साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई से सितंबर के दौरान भारत में इंटरनेट प्रयोग करने वाले करीब तिहाई लोग साइबर हमलों का शिकार हुए।

दक्षिण एशिया में कंपनी के जनरल मैनेजर श्रेणिक भयानी ने कहा, 'साइबर हमलों के पीछे मुख्य उद्देश्य पैसा ऐंठना होता है।

इंटरनेट प्रयोग करने वालों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रखते हुए भारत ऐसे खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। हमें ज्यादा जागरूक होने और बेहतर सुरक्षा की जरूरत है।

रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ज्यादातर ब्राउजर और उनके प्लग-इन के जरिये हमले को अंजाम देते हैं।

कई बार कुछ वेबसाइट को विजिट करते समय यूजर की जानकारी के बिना ही वायरस उनके कंप्यूटर में सेंध लगा देता है।

इसके अलावा किसी सर्वे के नाम पर भी अक्सर यूजर को बहकाकर वायरस वाली फाइल डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाता है।


2.

🌻 सप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में जस्टिस हेमंत गुप्ता, आर सुभाष रेड्डी, एमआर शाह और अजय रस्तोगी ने शपथ ली

🌷 सप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 02 नवम्बर 2018 को जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट के जज के पद की शपथ दिलाई.

🌸 राष्ट्रपति ने सबसे कम समय में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश स्वीकार करते हुए जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति का आदेश पारित किया है. इन चारों जजों की नियुक्तियां उनके पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.

3.

⛔️ भारत ईरान से तेल खरीदने में कौन सा सबसे बड़ा खरीददार देश है?

(अ)- पहला
(ब)- दूसरा ☑️
(स)- तीसरा
(द)- चौथा

व्याख्या भारत ईरान से तेल खरीदने में दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है पहले स्थान पर चीन है भारत की सकल घरेलू वृद्धि को बनाए रखने के लिए ईरानी तेल का व्यापार बहुत ही अहम है अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल करना पूरी तरह बंद कर दें

नई दिल्ली ने अपनी अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभाव के कारण ईरान से तेल आयात जारी रखने पर दबाव डाला था सितंबर में भारत यूएस 2+ 2 वार्ता के दौरान अमेरिका ने भारतीय पक्ष से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना खुद वाशिंगटन के हित में नहीं है

उस समय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और माइक पॉम्पियो ने ईरान से तेल आए जारी करने के मुद्दे पर चर्चा की थी भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है भारत के कच्चे तेल की कुल जरूरतों का 85% और प्राकृतिक गैस की आवश्यकताओं का 34% आयात से पूरा किया जाता है



🔝 One Liners in Hindi

🌺 भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शान्ति मिशन के लिए जितने लाख डॉलर का योगदान दिया-3 लाख डॉलर

🌺 हाल ही में भारत में परिवर्तित सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान को जिस भारतीय सेना में शामिल किया गया- भारतीय वायुसेना

🌺 किसानों की आय जिस वर्ष तक दोगुना करने के लिए बनी राज्यपालों की समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट दे दी है-2022

🌺 इन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया- संजय मिश्रा

🌺 इन्हें हाल ही में ब्राज़ील का राष्ट्रपति घोषित किया गया - जेयर बोलसोनारो

🌺 ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की रिपोर्ट में इस देश को सीरिया से भी तीन गुना अधिक खतरनाक बताया गया है – पाकिस्तान

🌺 कन्या के निवासी एवं धावक जिन्होंने 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया - अब्राहम किपटुम

🌺 इसरो के पूर्व चीफ का नाम जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए – माधवन नायर


Mind Make Up, One Liners in Hindi Mind Make Up, One Liners in Hindi Reviewed by YoGi on 4:53 PM Rating: 5

No comments:

.

Powered by Blogger.