सभी विषय की क्विज के लिए Join now Telegram group


आरसीईपी की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक संपन्‍न

आरसीईपी की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक संपन्‍न


🌺 कन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 12-13 नवंबर, 2018 को सिंगापुर में आयोजित आरसीईपी (क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी) की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। सिंगापुर के व्‍यापार एवं उद्योग मंत्री श्री चान चुन सिंग ने इस बैठक की अध्‍यक्षता की क्‍योंकि सिंगापुर ही इस वर्ष आसियान की अध्‍यक्षता संभाल रहा है। सिंगापुर में 14 नवंबर, 2018 को आयोजित होने वाली द्वितीय आरसीईपी लीडर्स समि‍ट की तैयारी के सिलसिले में यह मंत्रि‍स्‍तरीय बैठक आयोजित की गई। इस शिखर सम्‍मेलन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी भी शिरकत करेंगे।


🌺 कषेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) एक मेगा या व्‍यापक क्षेत्रीय मुक्‍त व्‍यापार समझौता है जिसके लिए 16 देशों के बीच वार्ताएं जारी हैं। इन 16 देशों में आसियान के 10 देश (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड एवं वियतनाम) और आसियान एफटीए (मुक्‍त व्‍यापार समझौता) के छह साझेदार देश यथा ऑस्‍ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया और न्‍यूजीलैंड शामिल हैं। अब तक छह मंत्रिस्‍तरीय बैठकें, सात अंतर-सत्रात्‍मक मंत्रिस्‍तरीय बैठकें और तकनीकी स्‍तर पर व्‍यापार वार्ता समिति के 24 दौर आयोजित किए जा चुके हैं।इस दौरान मंत्रियों ने विभिन्न अध्‍यायों से जुड़ी वार्ताओं की ताजा स्थिति का जायजा लिया। व्‍यापार वार्ता समिति के अध्‍यक्ष श्री पाक ईमान पैमबैग्‍यो ने आरसीईपी से जुड़ी वार्ताओं की ताजा स्थिति पर एक विस्‍तृत प्रस्‍तुति दी और लंबित मुद्दों पर म‍ंत्रिस्‍तरीय मार्गदर्शन किए जाने की गुजारिश की।


🌲 आरसीईपी से जुड़ी बैठक के दौरान वाणिज्‍य मंत्री ने सिंगापुर, चीन, जापान और न्‍यूजीलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इस दौरान उन्‍होंने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ आरसीईपी से जुड़ी वार्ताओं में हुई प्रगति के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने आपसी हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए दक्षिण कोरिया, इंडो‍नेशिया, कंबोडिया, मलेशिया, ऑस्‍ट्रेलिया और फिलीपींस के व्‍यापार मंत्रियों के साथ भी बैठकें कीं मंत्रियों ने यह माना कि संबंधित वार्ताओं में अब तक हुई अच्‍छी प्रगति हुई है। इन वार्ताओं के तहत अकेले इसी वर्ष पांच अध्‍यायों का सफल समापन हो चुका है।


◾️ अब तक कुल मिलाकर इन सात अध्‍यायों का सफल समापन हुआ है


🔲 आर्थिक एवं तकनीकी सहयोगछोटे एवं मझोले उद्यम सीमा शुल्‍क से जुड़ी प्रक्रियाएं एवं व्‍यापार को सुविधाजनक बनाना सरकारी खरीद संस्‍थागत प्रावधान मानक, तकनीकी नियमन एवं अनुरूप आकलन प्रक्रियाएं (एसटीआरएसीएपी)स्‍वच्‍छता (सैनिटरी) एवं पादप स्वच्छता (फाइटोसैनिटरी) यानी एसपीएस।


आरसीईपी की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक संपन्‍न  आरसीईपी की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक संपन्‍न Reviewed by YoGi on 6:35 PM Rating: 5

No comments:

.

Powered by Blogger.