🌺 13 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 🌺
🌺 1898 - काली पूजा के अवसर पर पूज्य माता श्री शारदा देवी ने निवेदिता के विद्यालय का उद्घाटन किया।
🌺 1918 - ऑस्ट्रिया गणराज्य बना।
🌺 1950 - तिब्बत ने चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र में अपील की।
🌺 1968 - पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया।
🌺 1971 - अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुँचा।
🌺 अमेरिकी विमान मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया।
🌺 1975 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की।
🌺 1985 - पूर्वी कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000 लोग मारे गए थे।
🌺 1997 - सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया।
🌺 1998 - चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की।
🌺 2004 - अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण के लिए चार साल का समय निर्धारित किया।
🌺 2005 - आतंकवाद के सफाये और दक्षिण कोरिया को विकसित आर्थिक विश्व के मानचित्र में शामिल करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के भारत के आह्वान पर सहमति के साथ दक्षेस का 13वाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न। दक्षेस का 14वाँ शिखर सम्मेलन भारत में करने का निर्णय।
🌺 2007 - कॉमनवेल्थ ने देश में आपात काल हटाने के लिए पाकिस्तान को 10 दिनों का समय दिया। आस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पैसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड में भारतीय फ़िल्म 'गांधी माई फ़ादर' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला।
🌺 2008- 'असम गण परिषद' राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई।
🌺 2009 - झारखण्ड में नक्सलियों ने निवर्तमान विधायक रामचन्द्र सिंह सहित सात लोगो का अपरहण कर लिया है।
🌺 2014 – भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में 264 रनों की पारी खेलकर रिकार्ड बनाया जो एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 173 गेंदों की अपनी पारी में 33 चौके और नौ छक्के लगाये।
......................................................................................................................................................................
🌺 Important events of November 13🌺
🌺 1898 - On the occasion of Kali Puja, the revered mother Shri Sharda Devi inaugurated the school of Nivedita.
🌺 1918 - became the Republic of Austria.
🌺 1950 - Tibet appeals to the United Nations against Chinese invasion.
🌺 1968 - Zulfiqar Ali Bhutto was arrested in Pakistan.
🌺 1971 - Yarn sent by NASA from American Space Institute, Mariner 9 reached the orbit of Mars.
🌺 American aircraft Mariner-9 revolves around Mars.
🌺 1975 World Health Organization declares Asia's smallpox free
🌺 1985 - Around 23,000 people were killed due to volcanic eruption in eastern Colombia.
🌺 1997 - Security Council bans travel ban on Iraq
🌺 1998 - Despite opposition from China, the Dalai Lama and US President Bill Clinton met.
🌺 2004 - US President Bush sets time for four years to build a Palestinian nation
🌺 2005 - 13th Summit concludes with SAARC on India's call for enhancing regional cooperation to curb terrorism and to include South Korea in a map of developed economic world. Decision to make Saarc's 14th Summit in India
🌺 2007 - Commonwealth gives Pakistan 10 days to remove emergency In the Asia Pacific Screen Award held in Australia, Indian film 'Gandhi My Father' received the best screenplay award.
🌺 2008- 'Assam Gana Parishad' joined the National Democratic Alliance
🌺 2009 - In Jharkhand, the Maoists have overrun seven people including the outgoing MLA Ramchandra Singh.
13 नवंबर प्रमुख घटनाएँ
Reviewed by YoGi
on
7:40 AM
Rating:
No comments: